आरंग। रविवार को ग्राम चरौदा में ग्रामीणों और सामाजिक संस्था पीपला वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित नाचा महोत्सव में आयोजकों ने ग्राम के सीनियर कलाकारों का सम्मान किया जावेगा।
जिसके लिए ग्राम में जितने भी पूर्व में नाचा कलाकार रहे हैं उन्हें चिन्हित कर आमंत्रित किया जा रहा है।जिसमें
माखनधीवर – तबला मास्टर,
विमल मानिकपुरी ढोलक मास्टर,
प्रहलाद वैष्णव-नाचा गीत रचनाकार मार्गदर्शक, नोहर धीवर झुमका वादक,
लच्छन धीवर हारमोनियम वादक,
उत्तमपाल हारमोनियम वादक,
गौकरण धीवर हारमोनियम वादक,
नरसिंग धीवर नजरिया,डोमार धीवर तबला वादक,हेमलाल साहू – तबला वादक ,
बहार धीवर – जोकर, प्रहलाददास मानिकपुरी – नजरिया,प्रेमचंद साहू तबला वादक,
इंदरमन नारंग- गायक,चन्द्र प्रकाश नारंग गायक
दयादास मानिकपुरी सहयोगी कलाकार,
कुशाल साहू डांसर,
मेघराज धीवर – जोकर, द्वारिका धीवर जोकर,इतवारी यादव जोकर,बुधारु यादव जोकर,मनहरण धीवर – जोकर
बाहरु धीवर हारमोनियम वादक,नरेन्द्र यादव सहयोगी कलाकार,
डाक्टर तेजराम साहू सहयोगी कलाकार,
हरिश्चंद धीवर गोलावादक,नंदपाल हारमोनियम वादक,
अर्जून परमार तबला वादक,
भरत ढीढी व
हरिराम यादव सहयोगी कलाकार
चंदूलाल साहू हारमोनियम वादक,
भीम परमार, ढोलक वादक सहित अंचल के अन्य वरिष्ठ नाचा कलाकारों का भी सम्मान किया जाएगा। वहीं इस महोत्सव को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा जा हैं।इसकी व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
संकलनकर्ता रोशन चंद्राकर पत्रकार आरंग