रेलवे परिक्षेत्र बुधवारी बाजार बिलासपुर आंध्रा समाज द्वारा संचालित आंध्रा समाज कन्या उ.मा.विद्यालय रेलवे में सुबह 8.00 बजे स्कूल प्रांगण में आर मनोरथ बाबू के परिवार के द्वारा गणेश पूजा, मां सरस्वती पूजा, वास्तु पूजा ,पुरोहित श्री डी शर्मा जी के द्वारा किया गया,आज का दिन इस लिए महत्व पूर्ण है की अपने देश आजादीके पूर्व में रेलवे,अन्य संस्थानों में कार्य हेतु आंध्रा प्रदेश,अन्य राज्यो से तेलगु वासी लोग बड़ी संख्या में बिलासपुर में आए यही निवासी हो गए तेलगु समाज के बच्चे को शादी- विवाह होने पर आंध्रा प्रदेश जाया करते थे। उन विवाहित को तेलगु बोलना, ना पड़ना नही अता था,इस लिए समाज के बालिकाओ के लिए दिनांक 11 जनवरी 1939 को उस समय के बंगाल नागपुर के एक्स DEN स्व पी वी राघवय्या गारू के द्वारा एक स्कूल भवन को स्थापीत किया गया उस समय समय के 7 बालिकाएं के द्वारा सुरुवात किया गया था।
इस पूजा में मुख्य रूप से शाला प्रभंधक वर्ग से पी श्रीनिवास राव, ए सत्यानारायणा, पी वी शिवाजी, के आर के राव, जी रमेश चंद्रा, आर प्रसाद राव, प्रिंसीपल डी रमाम, क्लारा पिल्लई, आर वरलक्ष्मी, बी यू बी रेड्डी, एम श्रीनिवास राव,के सात स्कूली शिक्षक,स्कूली बच्चे उपस्थित थे।