BREAKING : पुलिस-नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़,3 नक्सली ढेर,ऑटोमेटिक गन सहित कई हथियार बरामद,सर्चिंग ऑपरेशन जारी…

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

बीजापुर :- बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 3 नक्सलियों के मारे गए है। घटनास्थल से ऑटोमैटिक वेपन बरामद किए गए हैं। रुक-रुक कर फायरिंग अब भी जारी है। बीजापुर SP जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। घटना मद्देड़ इलाके के बन्देपारा क्षेत्र की है।

बताया जा रहा है कि नेशनल पार्क एरिया कमेटी के माओवादियों को रविवार सुबह से जवानों ने घेर रखा है। जिन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, उनमें से कुछ DVCM (डिविजनल कमेटी मेंबर) कैडर के हैं। इस कैडर के नक्सलियों पर छत्तीसगढ़ में 8 लाख रुपए का इनाम है।

छत्तीसगढ़ पर्यटन स्थल

नेशनल पार्क मुठभेड़ में अब तक 03 वर्दीधारी माओवादियों के शव बरामद

मुठभेड़ स्थल से automatic weapon सहित अन्य हथियार & विस्फोटक पदार्थ व नक्सल सामाग्री बरामद हुआ

मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है

सर्च अभियान जारी है

नक्सल विरोधी सर्च अभियान में दिनांक 11.01.2025 को जिला बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्रान्तर्गत जंगलों में माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर सुरक्षा बल की टीम माओवादी विरोधी अभियान पर रवाना हुई थी ।

अभियान के दौरान आज दिनांक 12/01/2025 सुबह से सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच रुक रुक कर मुठभेड़ जारी है।

सर्चिंग करने पर अब तक 03 वर्दीधारी माओवादियों का शव बरामद हुआ।

मुठभेड़ स्थल से automatic weapon सहित अन्य हथियार & विस्फोटक पदार्थ व नक्सल सामाग्री बरामद हुआ l

मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है l

सर्च अभियान जारी है।

विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद पृथक से जारी की जावेगी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स