छत्तीसगढ़: वन विभाग को मिले 5 IFS अधिकारी, राज्य में अफसरों की संख्या बढ़कर हुई 113

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

रायपुर। छत्तीसगढ़ में वन विभाग को भारतीय वन सेवा के 5 अफसर मिले है। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण विभाग ने 2023 की परीक्षा में चयनित 2024 बैच के 140 आईएफएस अफसरों के कैडर अलॉट कर दिया है। इसमें से 5 को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है। इसमें छत्तीसगढ़ मूल के एक आईएफएस अफसर और 4 अन्य दूसरे राज्यों के शामिल है।

राज्य को मिले ये अधिकारी

छत्तीसगढ़ में मध्यप्रदेश के अक्षय जैन, राजस्थान की परख शारदा, उत्तरप्रदेश से कुणाल मिश्रा, महाराष्ट्र के यादव मृगजालिंधर और छत्तीसगढ़ की प्रीति यादव शामिल हैं। वहीं चयनित अफसरों में छत्तीसगढ़ के नीतिश प्रतीक को आंध्रप्रदेश और धर्मेंद्र पटेल को राजस्थान कैडर अलॉट किया गया है।

अफसरों को ट्रेनिंग के लिए भेजा जायेगा देहरादून

सभी को ट्रेनिंग के लिए देहरादून भेजा गया है। ट्रेनिंग अवधि पूरी होने के बाद मई-जून 2025 में अफसर छत्तीसगढ़ आएंगे। इनके आने से प्रदेश में आईएफएस अफसरों की संख्या बढ़कर 113 हो जाएगी। बता दें कि राज्य में वन विभाग के सेटअप के अनुसार 153 आईएफएस के पद स्वीकृत किए गए है। अतिरिक्त आईएफएस मिलने के बाद भी 40 पद रिक्त रहेंगे।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स