एसपी के बंगले में उस वक्त मचा हड़कंप, जब कम्पाउंड में घुस गया तेंदुआ,जानें फिर क्या हुआ….

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

गरियाबंद । गरियाबंद एसपी के सरकारी बंगले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यहां रात के वक्त अचानक तेंदुआ घुस गया। बताया जा रहा है कि एसपी निखिल कुमार राखेचा के सरकारी बंगला के कम्पाउंड में रात के वक्त एक तेंदुआ घुस गया। तेंदुए के घुसने की ख़बर से बंगले में तैनात जवानों के बीच हड़कंप मच गया। तत्काल इसकी जानकारी वन विभाग को दी गयी। लेकिन वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही तेंदुआ दीवार फांदकर जंगल की तरफ भाग निकला।

जानकारी के मुताबिक पूरा घटनाक्रम मंगलवा रात का है। बताया जा रहा है कि गरियाबंद एसपी के बंगले में पुलिस लाइन कॉलोनी के फेस वन मुख्य द्वार की तरफ से तेंदुआ अंदर प्रवेश कर गया। वहीं जब इस बात की जानकारी वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को लगी तब उन्होंने इस बात की जानकारी वन विभाग को तत्काल दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही तेंदुआ वहां से भाग निकला।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स