दिल्ली हवाई अड्डा: कोहरे के कारण छह उड़ानों का मार्ग परिवर्तित, 300 से अधिक उड़ानें देरी से चलीं

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से दिल्ली हवाई अड्डे पर विमानों के परिचालन पर काफी असर पड़ा. कोहरे के कारण छह उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया, 300 से अधिक उड़ानों में देरी हुई और कुछ समय के लिए विमानों का प्रस्थान रोक दिया गया.

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन लिमिटेड (डायल) ने अपराह्न दो बजकर 20 मिनट पर ‘एक्स’ पर एक अद्यतन जानकारी में कहा, ‘दिल्ली हवाई अड्डे पर हवाई पट्टी दृश्यता में सुधार हो रहा है और उड़ान परिचालन धीरे-धीरे बहाल हो रहा है.’

एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में खराब मौसम के कारण सुबह आठ बजे से सुबह साढ़े 10 बजे के बीच छह उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर उन्हें जयपुर भेज दिया गया. साथ ही, कम दृश्यता की स्थिति के कारण आज सुबह कुछ समय के लिए उड़ानों का प्रस्थान रोक दिया गया.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन ‘इंडिगो’ ने अपराह्न तीन बजकर 47 मिनट पर ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली में कोहरा छंटने लगा है और हवाई पट्टी पर दृश्यता में सुधार हुआ है.

एयरलाइन ने कहा, ‘थोड़ा और धैर्य बनाए रखें और हम जल्द सुचारू परिचालन शुरू कर देंगे. हवाई क्षेत्र में थोड़ी भीड़ दिख रही है, लेकिन हम आपको आश्वस्त करते हैं कि उड़ानों की आवाजाही में तेजी आनी शुरू हो गई है.’

‘फ्लाइटराडार24 डॉट कॉम’ पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर 300 से अधिक उड़ानों में देरी हुई.

‘एअर इंडिया’ ने सुबह नौ बजकर 56 मिनट पर ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि घने कोहरे की वजह से खराब दृश्यता और हवाई अड्डों पर विमानों की भीड़ के कारण बुधवार को दिल्ली एवं कुछ अन्य शहरों में उड़ान संचालन प्रभावित हो सकती हैं. आईजीआईए रोजाना करीब 1,300 उड़ानों का संचालन करता है.

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन लिमिटेड (डायल) ने सुबह सात बजकर 35 मिनट पर ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें. किसी भी असुविधा के लिए हमें गहरा खेद है.’

राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों का संचालन करता है.

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स