बीजापुर में फिर IED की चपेट में आए दो जवान घायल, रायपुर किया गया रेफर

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सली क्षेत्र बीजापुर में आज 2 जवान IED की चपेट में आ गए. नक्सलियों के लगाए IED की चपेट में आने से घायल दोनों जवानों के पैर और चेहरे पर चोट आई है. घटना के बाद तत्काल उन्हें प्राथमिक उपचार कर रायपुर रेफर किया गया है. दोनों जवानों को चौपर से राजधानी में बेहतर इलाज के लिए लाया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, बीजापुर के कैम्प पुतकेल से सीआरपीएफ 229 और कोबरा की संयुक्त टीम एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी. इसी दौरान कोबरा 206 बटालियन के 2 जवान माओवादियों द्वारा लगाये गये प्रेशर IED के ब्लास्ट होने से घायल हो गए.

घायल जवानों के नाम मिर्दुल बर्मन और मोहम्मद आशिक हैं. जवान मिर्दुल के बाएं पैर में गहरी चोट आई और मोहम्मद आशिक के चेहरे में चोट आई है. राहत की बात यह रही कि दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है.

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स