आरंग। नगर की प्रतिष्ठित बाजार समिति जो समस्त व्यापारी संघों के अध्यक्ष द्वारा गठित है। यह संघ छग. चैम्बर आफ कामर्स व कैट से संबद्ध है ।
बाजार समिति के संरक्षक सदस्य रामधन चंद्राकर, श्रवण अग्रवाल, आनंद द्वारकानी विनोद गुप्ता एवं वरिष्ठ सदस्यों के द्वारा बाजार समिति के कार्यकारिणी में बदलाव की आवश्यक सुझाव दिए गए थे। जिसका नगर के व्यापारियों ने स्वागत किया। इसी संदर्भ में स्थानीय न्यू रेस्ट हाउस में सर्वसम्मति से बाजार समिति के नए अध्यक्ष पद में सूरज शर्मा
और सचिव पद के रूप में दिलीप चंद्राकर का चयन हुआ जिसका सभी व्यापारीयो ने ध्वनिमत के साथ स्वागत किए। अध्यक्ष चुने जाने पर सूरज शर्मा ने पद को स्वीकारते हुए कहा कि वरिष्ठजनो के मार्गदर्शन एवं व्यापारी हित मे कार्य करने के लिए तत्पर रहूंगा तथा प्राथमिकता के रूप मे व्यापारी भवन की मांग के साथ आरंग नगर मे सुव्यवस्थित सब्जी बाजार को शासन से प्रयास कर प्रमुखता के साथ पूर्ण करना है।
इस अवसर पर विभिन्न व्यापारी संघ के पदाधिकारी गण एवम वर्तमान बाजार समिति के सदस्य
इनमें डां मनोज चंद्राकर,दीपक सोनी, अनिल नेभवानी,यशवंत गोयल, विट्ठल साहू,पंकज शुक्ला,राकेश गुप्ता ,सईद राजा चौहान ,जाकिर तंवर ,लगनू खान मुकेश सेन ,प्रवीण सेन, संतोष चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर, शैलेंद्र चंद्राकार,मुकेश चंद्राकर रमेश आहूजा, गेंदलाल साहू रितेश कश्यप , रविकांत साहू शरद गुप्ता लोमश देवांगन सतनाम सिह व्यापारी उपस्थित रहे।