सीएम योगी ने महाकुंभ में लिया पुरी शंकराचार्यजी से आशीर्वाद

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

 

प्रयागराज – उत्तरप्रदेश के मुख्यमंंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय गोवर्धनमठ पुरी पीठाधीश्वर अनन्तश्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वतीजी महाराज के शिविर में पहुंचकर सुविधाओं का जायजा लिया। सीएम ने महाराजश्री से चर्चा के पश्चात शिविर की दिक्कतों को तत्काल दूर करने के निर्देश दिये। शंकराचार्य के महाकुंभ में शामिल होने को सुखद बताते हुये सीएम ने उनसे आशीष भी लिया। बताते चलें कि सीएम योगी काफिले संग सबसे पहले सेक्टर-9 स्थित कार्ष्णी आश्रम के गुरुशरणानंद एवं आचार्यबाड़ा पहुंचे। यहां संतों से मुलाकात करके कुंभ आयोजन के बारे में चर्चा की। संतों को उपलब्ध कराई सुविधाओं के बारे मेें पूछा। यहां से प्रयाग सुमेरु पीठ के वासुदेवानंद से मिलने उनके शिविर पहुंचे। उनसे उन्होंने महाकुंभ आयोजन पर चर्चा की और मेला प्राधिकरण की ओर से उपलब्ध कराई व्यवस्थाओं के बारे में पूछा। इसके बाद वे पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती के शिविर पहुंचे। उनसे मिलकर वे शारदा द्वारिकापीठ सदानंद सरस्वती से मिलने पहुंचे। शंकराचार्य से मुलाकात करके सीएम ने कुंभ आयोजन को लेकर उनसे चर्चा की। गौरतलब है कि गंगासागर प्रवास पूर्ण करने उपरान्त महाकुम्भ परिक्षेत्र प्रयागराज पहुंचे महाराजश्री का 06 फरवरी 2025 तक यहां प्रवास रहेगा। शंकराचार्यजी का शिविर स्थल संगम लोवर मार्ग, मोरी चौराहा , सेक्टर 19 ( रेलवे एवं शास्त्री पुल के बीच में ) रेलवे पिलर नंबर 05 ( झूंसी की तरफ से, कुम्भ क्षेत्र प्रयागराज रहेगा। उपरोक्त अवधि में प्रात: तथा सायं सत्रों में महाराजश्री का दर्शन एवं सत्संग सुलभ रहेगा। इसकी जानकारी श्रीसुदर्शन संस्थानम , पुरी शंकराचार्य आश्रम / मीडिया प्रभारी अरविन्द तिवारी ने दी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स