आंध्रा समाज द्वारा संचालित आंध्रा समाज कन्या उ.मा. विद्यालय रेलवे परिक्षेत्र बिलासपुर छत्तीसगढ़ में आज 1993 के बैच के विद्यार्थीयो के द्वारा पुनर्मीलन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमे 1993 बैच तेलगु मीडिया के साथीयो जो की आंध्राप्रदेश महाराष्ट्र,तेलंगाना, मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के कुल 35 मित्रगण उपस्थित हुए।इनके द्वारा उस समय अध्यापन कराने वाले शिक्षक तेलगु मीडियम के शिक्षको को शाल, श्रीफल, बुके, मुमेंटो देकर स्वगत एवम सम्मानित किया गया।
उसके बाद 1993 के बैच मैट के द्वारा अपने स्कूली जीवन के बारेमे याद करते हुए ग्रुप फोटोज,सेल्फी लेकर स्कूली जीवन को याद किए।जिस में शिक्षा को में डी रामम, एम वी एम सत्यनारायण, वाई वीरा स्वामी, विजय लक्ष्मी, बी यू बी रेड्डी,पूर्व प्रिंसीपल डी एस लक्ष्मी,शोबा नायडू एन लक्ष्मी, एस एम वेदुला,के सात आदि।1993 बैच के क्लास मेट में जिन में एन गोविंद राजू वी नागेश(श्रीनू),महेश, अन्नपूर्णा,श्रीदेवी, रामा,सुनीता, बी वेंकट रमना, पदमा ललिता, ज्योति,लक्ष्मी,आदि उपस्थित थे।