लोगों के हित और विकास का होगा कांग्रेस का घोषणा पत्र- बैज

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

रायपुर: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने रविवार को नगरीय निकाय चुनाव के लिए पार्टी के घोषणा पत्र को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र लोगों के हित और नगर के विकास पर केंद्रित होगा और इसे समय से पहले तैयार किया जाएगा। बैज ने कहा कि इस घोषणा पत्र में नगरीय निकाय के लोग जिन मुद्दों को प्राथमिकता दे रहे हैं, उन्हीं को शामिल किया जाएगा। यह घोषणा पत्र जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए तैयार किया जाएगा और जल्द ही पार्टी कमेटी की बैठकें आयोजित कर इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।

बैज ने यह बातें प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में नगरीय निकाय घोषणा पत्र समिति की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहीं। बैठक में पार्टी के नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत, प्रदेश प्रभारी एसए संपत कुमार, जरिता लैतफलांग, विजय जांगिड़, पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर और अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

इससे पहले, बैज ने प्रदेश सरकार पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि साय मंत्रिमंडल द्वारा किसानों के धान की अतिशेष राशि को फरवरी के दूसरे हफ्ते में देने के निर्णय को धोखा बताया। बैज ने सरकार से अपील की कि किसानों का पूरा भुगतान 31 जनवरी से पहले किया जाए, जैसा कि भाजपा ने चुनावी वादों में किसानों से कहा था। बैज ने आरोप लगाया कि भाजपा किसानों को 3100 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से धान खरीदी और नगद भुगतान का वादा करती रही, लेकिन अब तक इन वादों का पालन नहीं हुआ है, जो किसानों के साथ विश्वासघात है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव के चलते भाजपा किसानों को उनका पैसा देने की बजाय चुनावी स्वार्थ के लिए तिथि घोषित कर रही है।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स