आज आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रभारियों ने बिलासपुर पहुंचकर जिला कार्यालय में समीक्षा बैठक ली ।
आज की इस बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री सरदार जसवीर सिंह, मुख्य प्रवक्ता एवं नगरी निकाय चुनाव प्रभारी सूरज उपाध्याय, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंका शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष यूथ विंग अरुण नायर, लोकसभा अध्यक्ष ज्ञानेंद्र देवांगन एवं जिला अध्यक्ष ग्रामीण खगेश चंद्राकर द्वारा पार्टी के पदाधिकारी एवं नगरी का चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रस्तावित प्रत्याशियों के साथ चुनाव की तैयारी की समीक्षा बैठक ली ।साथ ही जिला पदाधिकारी एवं प्रस्तावित प्रत्याशियों को आवश्यक दिशा निर्देश एवं चुनावी रणनीति से संबंधित टिप्स दिए गए ।