2025 India elections: ‘कमल का बटन दबाते ही चली जाएगी बिजली’, चुनाव प्रचार अभियान के बीच बोले केजरीवाल

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

नयी दिल्ली, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तेज होते प्रचार अभियान के बीच आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को मतदाताओं को सतर्क किया. आदर्श नगर निर्वाचन क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सत्ता में आने पर राजधानी में फिर से छह घंटे की बिजली कटौती शुरू हो जाएगी.

उन्होंने कहा, “आज दिल्ली को 24 घंटे बिजली मिलती है। लेकिन 10 साल पहले, छह घंटे की बिजली कटौती होती थी. भाजपा 20 राज्यों में सत्ता में है, लेकिन उनमें कहीं भी 24 घंटे बिजली नहीं मिलती.”

“गलत बटन दबाने पर बढ़ेगा बिजली बिल”

मुख्यमंत्री ने भाजपा पर बिजली दरों में वृद्धि का आरोप लगाते हुए मतदाताओं को चेताया. उन्होंने कहा, “गुजरात में 400 यूनिट का बिजली बिल 4,500 रुपये आता है। अगर दिल्ली में गलत बटन दबाया, तो जल्द ही यहां भी बिजली के लिए 10,000 रुपये चुकाने होंगे.”

जनता के लिए योजनाओं का उल्लेख

केजरीवाल ने दिल्ली में सस्ती बिजली और मुफ्त शिक्षा जैसी अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा, “अगर भगवान मुझसे पूछें कि मैंने धरती पर क्या किया, तो मैं कहूंगा कि मैंने गरीबों को शिक्षा प्रदान की.”

उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं का उल्लेख करते हुए ऐलान किया कि हर वार्ड में तीन मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “वे दिल्ली के विकास की परवाह नहीं करते, बल्कि हमें निशाना बनाते हैं. पिछले 10 साल में उन्होंने दिल्ली के लिए क्या किया? सिर्फ हमें गाली दी.”

झुग्गीवासियों को चेतावनी

केजरीवाल ने भाजपा नेताओं की ओर इशारा करते हुए झुग्गीवासियों को आगाह किया. उन्होंने कहा, “भाजपा नेता इन दिनों झुग्गियों में सो रहे हैं और बच्चों के साथ कैरम खेल रहे हैं. लेकिन याद रखें, ये वही लोग हैं जो आपकी झुग्गियों को तोड़ते हैं.”

भाजपा पर हमला

केजरीवाल ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए आरोप लगाया कि उनकी प्राथमिकता विकास नहीं, बल्कि केवल उनकी सरकार को बदनाम करना है. उन्होंने कहा कि आप सरकार का उद्देश्य गरीबों को बेहतर सेवाएं प्रदान करना और दिल्ली में जनता का जीवनस्तर सुधारना है.दिल्ली में विधानसभा चुनाव पांच फरवरी को होंगे, और मतगणना आठ फरवरी को की जाएगी.

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स