नगरीय निकाय चुनाव 2025 : BJP ने गठित की घोषणापत्र समिति, इस विधायक को मिली लीड करने की जिम्मेदारी…पढ़ें 23 सदस्यीय सूची

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा हो गई है। इसके साथ ही इस चुनाव को जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है। इस बीच, भाजाप प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने घोषणा पत्र समिति की टीम का गठन किया है। घोषणा-पत्र समिति में विधायक अमर अग्रवाल की अगुवाई में 23 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। भाजपा की यह टीम निकाय चुनाव के लिए घोषणा पत्र तैयार करेगी।

इसी तरह घोषणा पत्र समिति भी बनाई गई है। इसका संयोजक विधायक अमर अग्रवाल को बनाया गया है। सह-संयोजक विधायक सुनील सोनी रहेंगे। सदस्यों में विधायक पुन्नूलाल मोहिले, अजय चंद्राकर व राजेश मूणत, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय व चंद्रशेखर साहू, विधायक मोतीलाल साहू, प्रबोध मिंज, नीलकंठ टेकाम, रिकेश सेन व राजेश अग्रवाल शामिल हैं। इनके अलावा मधुसूदन यादव, संजय श्रीवास्तव, अनुराग सिंहदेव, पंकज झा, राकेश पांडेय, दीपक मह्सके, सफिरा साहू, अंबिका यदु, शशांक शर्मा, उज्जवल दीपक तथा हेमंत पाणिग्रही भी सदस्य होंगे।

पंकज झा नैरेटिव व कंटेंट टीम के संयोजक
दूसरी ओर, नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने नैरेटिव व कंटेंट टीम की घोषणा की है। प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने पंकज झा को टीम का संयोजक बनाया है। टीम में सदस्य के रूप में दीपक महस्के, अमित चिमनानी, शशांक शर्मा व सोमेश पांडेय को शामिल किया गया है।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स