यदुनंदन नगर में कांग्रेस प्रत्याशी सुधा गोपाल सिंह ने सरस्वती पूजा में की शिरकत, बंगाली समाज ने किया स्वागत….

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

 

बिलासपुर – वार्ड 6 यदुनंदन नगर में जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी सुधा गोपाल सिंह ने सरस्वती पूजा के अवसर पर बंगाली समाज की महिलाओं द्वारा आयोजित पूजा में भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने मां सरस्वती की आराधना कर क्षेत्र की समृद्धि और सुख-शांति की कामना की।

बंगाली समाज की महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ सुधा गोपाल सिंह का स्वागत किया और उन्हें आशीर्वाद दिया। पूजा कार्यक्रम के दौरान उन्होंने समाज के वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं से संवाद किया तथा उनकी समस्याओं और सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना।

जनसंपर्क अभियान के दौरान सुधा गोपाल सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी समाजों और वर्गों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनता का आशीर्वाद मिलने पर वे क्षेत्र के विकास और सामाजिक समरसता को प्राथमिकता देंगी।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया और मां सरस्वती से ज्ञान, शांति और सद्भावना की प्रार्थना की।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स